श्रीनगर में स्कूल पर आतंकी हमला, दो शिक्षकों की हत्या
दो शिक्षकों की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आज आतंकियों ने एक स्कूल पर हमला कर दिया. इस दौरान दो शिक्षकों की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसमें से एक महिला प्रिंसिपल सतिंदर कौर हैं और दूसरे शिक्षक दीपक चांद है.
बताया जा रहा है कि यह एक टारगेटिंग किलिंग है. आतंकियों ने जिस जगह पर हमला किया है, वह एक हाई सेकेंड्री स्कूल है. ये दोनों शिक्षक यहां पर आए हुए थे. सूत्रों ने बताया है कि आतंकियों ने दोनों शिक्षकों को करीब से सिर में गोली मारी है. स्कूल पर हमला करने वाले आतंकियों की संख्या 2 से 3 तीन थी.
कहा जा रहा है कि सभी आतंकी हमला करने के बाद फरार हो गए. फिलहाल इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है. साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.
Comments are closed.