श्याम सेवा परिवार द्वारा भविष्य श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। साइट-4 में तीन सितंबर को पहली बार श्याम सेवा परिवार द्वारा भविष्य श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को भूमि पूजन हुआ। जिसमें दादरी विधायक तेजपाल सिंह नगर शामिल हुए। समिति के सदस्य मुकुल गोयल ने बताया कि श्याम संकीर्तन महोत्सव रविवार को शाम 5 बजे से सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साइट-4 में किया जाएगा। जिसमें भजन सम्राट कन्हैया मित्तल, मुकेश बांगड़ा, भावना स्वरांजलि व खाटूश्याम मंदिर के ट्रस्टी व सेवादार मानवेन्द्र चौहान भी उपस्थित रहेंगे।

Comments are closed.