दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (NH 9) पर बोलेरो गाड़ी की चेकिंग कर रहे एसआई को कार ने मारी टक्कर,हुई मौत

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (NH 9) पर बोलेरो गाड़ी की चेकिंग कर रहे एसआई को कार ने मारी टक्कर,हुई मौत

रिपोर्ट: रवि डालमिया

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (NH 9) पर बोलेरो गाड़ी की चेकिंग कर रहे एसआई को कार ने टक्कर मार दी, घायल एसआई को अस्पताल जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस हादसे में बोलेरो चालक भी गंभीर रूप से घायल है उसे इलाज के लिए सफदरगंज अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं.

मृतक एसआई की पहचान 54 वर्षीय गंगासरन के तौर पर हुई है. वह घटना के समय पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में गश्त ड्यूटी पर थे. घायल बोलेरो चालक की पहचान रामगोपाल के तौर पर हुई हैं.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने सुबह बताया कि दिल्ली पुलिस की ईआरवी जिपसी में तैनात एसआई गंगासरन एसआई अजय तोमर (चालक) गश्त पर थे. सुबह तक़रीबन 5.30 बजे एसआई गंगासरन ने एनएच 9 पर एक बोलेरो पिक अप को चेकिंग के लिए रोका. एसआई गंगासरन जिप्सी से बाहर आए और एसआई अजय तोमर (चालक जिप्सी के अंदर थे) बोलेरो पिक अप की जांच करने के लिए बोलेरो का चालक राम गोपाल भी जांच के लिए वाहन से बाहर आया.
तभी अचानक गाजियाबाद से सराय काले खां की ओर तेजी से आ रही होंडा अमेज कार ने एसआई गंगासरन और रामगोपाल को पीछे से टक्कर मार दी. चालक एएसआई अजय तोमर बोलेरो के हेल्पर राजकुमार की मदद से एसआई गंगासरन और चालक रामगोपाल दोनों को एलबीएस अस्पताल ले गए जहां एसआई गंगासरन उम्र 54 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृतक के परिवार में पत्नी और पांच बच्चे हैं. बोलेरो चालक रामगोपाल को आगे के इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा गया. डीसीपी ने बताया कि क्राइम टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और एक मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है. आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है.
वहीं मृतक एसआई के बेटे का कहना है कि उनके पिता करीब 27 साल से दिल्ली पुलिस में कम कर रहे हैं। आज सुबह ड्यूटी के दौरान जब वह गाड़ी चेकिंग कर रहे थे तो पीछे से गाड़ी ने टक्कर मार दिया।जिस तरह से लोग लापरवाही कर गाड़ी चलाते हैं. मृतक के बेटा का कहना है कि दिल्ली पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Comments are closed.