सिक्योरिटी गार्ड ने कोरियर ब्वॉय की नाक तोड़ी

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा:थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के सनवल्र्ड अरिस्ता सोसाइटी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने कोरियर पहुंचाने आए एक कोरियर ब्वॉय की पिटाई कर दी। मारपीट में कोरियर ब्वॉय की नाक में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव निवासी देशराज ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह ब्लूडॉट कोरियर कंपनी में काम करता है। मंगलवार देर शाम वह सनवल्र्ड अरिस्ता सोसाइटी में कोरियर देने आया था। सोसाइटी के प्रवेश द्वार पर एंट्री को लेकर वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड के साथ उसकी कहासुनी हो गई। इस दौरान गार्ड ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसकी नाक में गंभीर चोट लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Comments are closed.