सिपाही सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:थाना दादरी में एक व्यक्ति ने यूपी पुलिस में तैनात अपने भतीजे, भाई समेत 3 लोगों को पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीडि़त का आरोप है कि आरोपियों ने एक मुकदमे में समझौता कराने के नाम पर उनसे 25 लाख रुपए ठग लिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीडि़त विनोद कुमार ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2022 में उनके खिलाफ थाना जारचा में धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। पीडि़त के अनुसार उसके भाई प्रेमचंद, भतीजा अखिलेश कुमार जो कि यूपी पुलिस में तैनात है। दूसरा भतीजा मनजीत जो कि जनपद गौतम बुद्ध नगर न्यायालय में प्राइवेट क्लर्क के रूप में तैनात है। इन लोगों ने उनसे कहा कि धोखाधड़ी के मामले में आपका समझौता करवा देंगे। आप 25 लाख रुपए दे दो। पीडि़त के अनुसार तीनों ने धोखाधड़ी करके उससे पैसे ले लिया और उसके मुकदमे समझौता नहीं करवाया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.