भारत

भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने किया जनसंपर्क

भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने किया जनसंपर्क

अमर सैनी

नोएडा। गौतमबुद्धनगर के जेवर विधानसभा स्थित दनकौर ब्लाक के कासना, पतलाखेडा, बांजरपुर, बुलंदखेडा, चचूला, धनौरी खुर्द, अमरपुर एवं दनकौर नगर में पहुचें, वहां के निवासियों ने फुलों की माला पहनाकर भाजपा प्रत्याशी ने उनका स्वागत किया। आयोजित जन संपर्क एवं संगोष्ठी में भाजपा प्रत्याषी डा. महेश शर्मा ने कार्यकर्ताअेां को सम्बोधित किया जिसमें वहां के स्थानीय निवासियों का भरपूर समर्थन भाजपा प्रत्याषी डा. शर्मा को मिल रहा है।

अपने चुनावी संबोधन के दौरान लोकसभा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक विकास के माध्यम से पूरे देष को जोड़ने का कार्य कर कर है। देष के उत्थान के लिए कई कठोर निर्णय लिए गये जिसमें समान नागरिक संहिता को लागू करना, कश्मीर में धारा 370 हटाना तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त कर मुस्लिम परिवार को बचाना जिससे उन पर लटकी तलवार के डर से मुक्त किया। कार्यक्रम कें अंत में उन्होनें कहा कि इस बार का चुनाव किसी सांसद या विधायक का चुनाव नही है ये चुनाव देष के प्रधानमंत्री का चुनाव है, आप सभी से दोनों हाथ जोडकर विनती है कि धर्म एवं जाति बिरादरी से हटकर आने वाली 26 अप्रैल को कमल का बटन दबाकर भाजपा को अधिक से अधिक मतों से विजय दिलाए।इस मौके पर दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, नरेन्द्र सिंह भाटी, एमएलसी, जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय भाटी, हरीषचन्द भाटी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, मण्डल अध्यक्ष हरीदत्त शर्मा, मौजीराम नागर, लोकमन प्रधान, अनिल पंडित, राहुल पंडित, सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा अजय फौजी, जितेन्द्र नागर, वीरेन्द्र डाढा, नरेन्द्र डाढा, सुबोध चौधरी, दीपक सिंह चेयरमैन, राकेष गर्ग, महीपाल भाटी, राजू बिधूडी, विजेन्द्र नेता जी, मोनिन्दर प्रधान, ओमकार भाटी, नितिन शर्मा, अमित नागर, सुमित पंडित, राजू एवं काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
[7:38 pm, 9/4/2024] Manisha Jha: पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप
नोएडा। ग्रेनो वेस्ट के हल्दौनी गांव में प्लॉट पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छह नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

गाजियाबाद के लोनी स्थित चिरोड़ी गांव के रहने वाले महबूब ने पुलिस को बताया कि हल्दौनी गांव में उनकी पुश्तैनी जमीन है। आरोप है कि कुछ माफिया उनकी जमीन के कुछ हिस्से पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। आरोपियों ने एक प्लॉट पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। विरोध करने पर आरोपी 10-20 बदमाशों को लेकर मारपीट करने आ जाते हैं। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। ईकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी लायक राम, शिवरतन, ब्रह्म दत्त, श्याम दत्त, दर्शन कौर और अरशद मसूद समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button