साउथ बनाम बॉलीवुड: जनवरी 2023 में शाहरुख खान से टकराएंगे प्रभास!
-जनवरी में आदिपुरुष, वरिसु और पठान होंगी रिलीज, दर्शकों को मिलेगी मनोरंजन की ट्रिपल डोज
नई दिल्ली। बॉलीवुड और साउथ विवाद कहें या बॉलीवुड और साउथ प्रतिद्वंद्विता, मगर दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के नए- पुराने प्रोजेक्टों में जनता की रुचि बनी हुई है। इस फिल्मी प्रतियोगिता के चलते जहां दर्शकों को अलग-अलग किस्म की फिल्में देखने को मिल रही हैं। वहीं, साल 2022 खत्म होने से पहले साल 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट भी तैयार हो गई है। लिस्ट के मुताबिक अगले साल अभिनेता शाहरुख खान और प्रभास के कई बड़े प्रोजेक्ट सिनेमाघराें में दस्तक देने वाले हैं। इनमें से कौन सा प्रोजेक्ट बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगा और कौन सा मुंह की खाएगा, ये तो वक़्त ही बताएगा। मगर, ये तय है कि 2023 में बॉक्स ऑफिस पर साउथ बनाम बॉलीवुड का मुकाबला एक बार फिर देखने को मिलने वाला है।
दरअसल, अगले साल की शुरुआत दक्षिण के मशहूर अभिनेता प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ से होने वाली है। ओम राउत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और अभिनेता सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं। मजेदार बात ये है कि प्रभास की इस फिल्म से इस बार शाहरुख खान भिड़ने वाले हैं। हालांकि, अब तक जिन-जिन फिल्मों की रिलीज डेट घोषित हो चुकी है, उसके हिसाब से मकर संक्रांति पर प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की ‘आदिपुरुष’ रिलीज होगी। दो दिन बाद साउथ सुपरस्टार विजय की ‘वरिसु’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, गणतंत्र दिवस के अवसर पर शाहरुख खान की ‘पठान’, प्रभास और विजय को टक्कर देने के लिए आएगी।
फिल्म आदिपुरुष 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की मुख्य भूमिका हैं। फिर 14 जनवरी, 2023 को वरिसु रिलीज होगी जिसमें विजय और रश्मिका मंदाना दिखाई देंगे। उसके बाद 25 जनवरी, 2023 को फिल्म पठान रिलीज होगी जिसमें शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।
Comments are closed.