साउथ से साउथ के मुकाबले में फंसे शाहिद, फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज में किया बदलाव

-'केजीएफ 2' और 'बीस्ट' के चलते शाहिद ने छोड़ा मैदान, अब 22 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 'जर्सी'

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘जर्सी’ अब 14 अप्रैल को नही बल्कि 22 अप्रैल को रिलीज होगी। यह तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है जिसे केजीएफ 2 और बीस्ट के साथ इसी हफ्ते सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया जाना था। मगर, फिल्म के निर्माताओं ने शाहिद कपूर स्टारर ‘जर्सी’ की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी है।

जर्सी की रिलीज डेट स्थगित करने के बाबत फिल्ममेकर्स ने बाकायदा बयान जारी किया है। फिल्म निर्माता अमन गिल ने कहा, “एक टीम के रूप में, हमने ‘जर्सी’ में अपना खून-पसीना और आंसू बहाए हैं और इसलिए हम चाहते हैं कि ये फिल्म आप सभी तक पहुंचे। जर्सी अब 22 अप्रैल को रिलीज होगी।”

‘जर्सी’ इस महीने 14 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। इसी दिन यश और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और साउथ के ही अभिनेता विजय स्टारर ‘बीस्ट’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों के बीच क्लैश होने वाला था, शायद इसलिए जर्सी के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी है।

मालूम हो कि ‘जर्सी’ तेलुगू की सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 36 साल के एक शख्स पर आधारित है, जिसका छह साल का बेटा है। वह फिर से क्रिकेट खेलना शुरू करता है, क्योंकि उसे सिर्फ वही काम आता है। जर्सी की बात करें तो फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है। फिल्म में शाहिद के अलावा मृणाल ठाकुर, शरद केलकर और पंकज कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

Comments are closed.