इटावा में बनेगा प्रदेश का पहला सोलर कोल्ड स्टोरेज,अब नहीं ख़राब होगी किसानो की फल सब्ज़ी
इटावा में बनेगा प्रदेश का पहला सोलर कोल्ड स्टोरेज,अब नहीं ख़राब होगी किसानो की फल सब्ज़ी
रिपोर्ट- नीलकमल
इटावा 9 फरवरी। मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर की पहल पर जिले में प्रदेश का पहला सोलर कोल्ड स्टोर स्थापित किया जा रहा है। इस कोल्ड स्टोर के बन जाने से स्थानीय किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा। मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि पहले सब्जी और फल की पैदावार करने वाले किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि फल और सब्जी को खेत से तोड़ने के बाद उसी दिन बाजार में बेचना पड़ता है और यदि किसी कारण बस किसान अपनी फसल को नही बेच पाता है तो वो अगले दिन खराब हो जाती है।
जिले में सोलर कोल्ड स्टोरेज बनाने का प्रस्ताव बनाया
किसानों की इसी समस्या को देखते हुए उन्होंने जिले में सोलर कोल्ड स्टोरेज बनाने का प्रस्ताव बनाया। उन्होंने बताया कि इस पर अमल भी शुरू हो गया है। जिले के बसरेहर ब्लॉक के अकबरपुर में प्रदेश का पहला सोलर कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा। इस कोल्ड स्टोर के निर्माण में लगभग 15 से 20 लाख रुपये की लागत आएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस कोल्ड स्टोर की सबसे खास बात यह है कि इसको चलाने के लिये बिजली का प्रयोग नही किया जाएगा बल्कि सोलर ऊर्जा के जरिये इसको चलाया जाएगा।
किसानों से 30 पैसे आए लेकर 50 पैसे प्रति किलो के हिसाब से मामूली रकम ली जाएगी
उन्होंने बताया कि सोलर कोल्ड स्टोर में अपनी सब्ज़ी और फल रखने वाले किसानों से 30 पैसे आए लेकर 50 पैसे प्रति किलो के हिसाब से मामूली रकम ली जाएगी। जिससे स्टोर का संचालन किया जा सके। उन्होंने बताया कि स्वम सहायता समूह कर माध्यम से सोलर कोल्ड स्टोरेज का संचालन कराया जाएगा। जिससे गरीब महिलाओ को आय भी होगी और किसानों की फसल भी सुरक्षित रहेगी।