मॉर्निग वाक पर घर से निकली महिला पर अवारा कुत्तों ने किया हमला, हड्डीयां टूटी अस्पताल मे भर्ती
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली मे अवारा कुत्तों का आतंक लगातार जारी है. ताज़ा मामला वसंतकुंज का है जहां गंगा अपार्टमेंट मे रहने वाली अनुराधा डोगरा रोज की भांति 11 सितम्बर को सुबह 6 बजे मॉर्निंग वाक के लिए सीढ़ी से जैसे हीं निचे उत्तरी वैसे हीं 8 से 10 अवारा कुत्तों के झुण्ड ने इनपर हमला कर दिया.
कुत्तों के धक्के से महीला निचे फर्श पर गीर गयीं जिससे उनके दोनों घुटनो मे गंभीर चोटे आईं. वो दर्द से कराहने लगी गनीमत रही की कुत्तों ने फिर उनपर हमला नहीं किया. ये सारी वारदात सोसायटी मे लगे सीसीटीवी मे कैद हो गयी. बाद मे महीला के परिवार वालों ने उन्हें एम्स ट्रामा मे भर्ती कराया.
वहाँ एक्सरे होने के बाद पता चला कि महिला के एक पैर के घुटने मे दो जगह फ्रैंक्चर है वहीं दूसरे पैर मे गंभीर चोट है. जिनका ऑपरेशन कल यानी 16 सितम्बर को होगा. अनुराधा डोगरा को ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन होने के बाद उन्हें छः महीने तक बेड रेस्ट मे रहना पड़ेगा.
Comments are closed.