सुरक्षा गार्ड की लाइसेंसी बंदूक लूटने वाला लुटेरा गिरफ्तार

पुलिस ने पूर्व में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लूटी गई बंदूक बरामद कर ली थी।

नोएडा: थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने सुरक्षा गार्ड से लाइसेंसी बंदूक लूटने के मामले में वांछित लुटेरे को रविवार को सफीपुर कट के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चार महीने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर 153 स्थित प्राधिकरण की साइट पर तैनात सुरक्षा गार्ड से लाइसेंसी बंदूक लूटी थी। पुलिस ने पूर्व में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लूटी गई बंदूक बरामद कर ली थी।
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया लुटेरा सूरज बुलंदशहर के शिकारपुर का रहने वाला है। सूरज पर साथियों के साथ मिलकर 24 नवंबर 2021 को सेक्टर 153 स्थित प्राधिकरण की साइट पर तैनात सुरक्षा गार्ड शिवपूजन सिंह से लाइसेंसी बंदूक लूटने का आरोप है। पुलिस इस मामले में पूर्व में एक लुटेरे को गिरफ्तार कर बंदूक बरामद कर चुकी है। जबकि घटना के बाद से फरार सूरज को पुलिस ने रविवार दोपहर सफीपुर कट के पास से गिरफ्तार किया है।

Comments are closed.