पूर्व मिस यूनिवर्स Sushmita Sen अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती है. वैसे तो सुष्मिता सेन ने शादी नहीं की है परंतु यें दो बेटियों की मां है. पिछले साल दिसंबर में अचानक से सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट पर लिखा था कि उनका अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया है. परंतु हाल ही में कुछ ऐसी चीजें देखने को मिली जिससे लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद अब इन दोनों में वापस से पैचअप हो गया है.
मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुष्मिता सेन और रोहमन एक- दूसरे के साथ कहीं से आते हुए कार में बैठेत नजर आए. इतना ही नहीं इस दौरान रोहमन वहां मौजूद भीड़ से Sushmita sen को बचाते हुए कार में बिठाते भी नजर आए. खास बात यह थी कि अपनी इस आउटिंग के दौरान दोनों ही मैचिंग आउटफिट में दिखाई दिए. वीडियो में अभिनेत्री डेनिम की शर्ट, black पैंट और पोनीटेल कैरी किए नजर आईं. हालांकि रोहमन भी डेनिम की शर्ट, black पैंट और black मास्क लगाए एक बार फिर कैमरे से बचते दिखाई दिए.
जिस तरह से Rohman Shawl अपनी एक्स गर्लफ्रेंड Sushmita sen को भीड़ से प्रोटेक्ट करते हुए गाड़ी में बिठा रहे हैं इससे फ्रेंड्स यही कयास लगा रहे हैं कि दोनों में वापस से पैसा हो गया है. और कुछ लोग कह रहे हैं कि इनकी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है.
क्या Karan Kundra और Tejasswi prakash की इसी साल होने वाली है शादी?
Comments are closed.