अखिलेश यादव से मिले स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- हम जातिगत जनगणना के मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे
अखिलेश यादव से मिले स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- हम जातिगत जनगणना के मुद्दे पर आगे बढ़ेंगे
रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयां को लेकर सुर्ख़ियों में आये सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर मुलाक़ात की. अखिलेश यादव से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य ने के कहा कि अखिलेश यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जब सही वक्त आएगा तब वे अपना पक्ष रखेंगे. लेकिन इस वक्त पार्टी जातिगत जनगणना के मुद्दे पर आगे बढ़ेगी.
मौर्य ने कहा, ” अब इस देश में आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए सबसे पहले जाति आधारित जनगणना की मांग की जा रही है. जाति आधारित जनगणना ही आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के साथ न्याय कर सकती है.”
Comments are closed.