Swara Bhaskar और Raghav की ट्विटर चैट हो रही हैं viral

Swara Bhaskar and Raghav Chadda

इन दिनों Swara Bhaskar और Raghav chadda के ट्विटर सेट की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को उनके दल ने पंजाब से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है जिसके बाद उनका युवा राज्य सभा एमपी बन्ना तक़रीबन तय हैं.

राघव चड्ढा के राज्यसभा नॉमिनेशन पर बधाई देते हुए Swara Bhaskar ने उनसे डांस करने को लेकर कुछ सवाल किए. जिसका राघव चड्ढा ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया. अब ट्विटर पर यह बातचीत वायरल हो रही है.

फिल्म एक्ट्रेस और पॉलिटिकल मामलों में काफी एक्टिव रहने वाली Swara Bhaskar ने खबर को शेयर करते हुए लिखा नागा चड्डा आपको बहुत-बहुत बधाई. मुझे लगता है कि हमें अब आपके नाम के साथ ही जोड़ना चाहिए. वैसे क्या हम अभी भी आपको दिवाली पार्टियों में डांस फ्लोर पर आकर नाचने को मजबूर कर सकते हैं?

का जवाब देते हुए राघव चड्ढा ने कहा – धन्यवाद स्वरा. मेरे नाम के साथ आपको जी जैसा कुछ जोड़ने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि शायद मुझे डांस फ्लोर पर आने के लिए मजबूर करना संसदीय विशेषाधिकार का उल्लंघन या संसद की अवमानना में आ सकता है.

स्वरा भास्कर और राघव चड्ढा दोनों दिल्ली से हुई है पिछले लोकसभा चुनाव में स्वाद आने राघव चड्ढा के लिए वोट भी मांगा था. राघव चड्ढा दिल्ली के राजेंद्र नगर से विधायक चुने गए हैं. राघव चड्ढा 33 साल की उम्र में राज्यसभा जाने वाले सबसे कम उम्र के सदस्य बनेंगे.

Happy Birthday Emraan Hashmi: एक बर जब इमरान की फ़िल्म देख कर पत्नी गुस्से से आग बबूला हो गई थी

 

Comments are closed.