टास्क फोर्स के निरीक्षण की स्थिति पर जाहिर की नाराजगी
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने निपुण भारत मिशन के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक ली। सरकारी विद्यालय के परिसरों का कायाकल्प, शिक्षा की गुणवत्ता पर बल दिया। बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी से निपुण भारत मिशन के तहत प्रगति रिर्पोट तलब की।
उन्होंने जिला टास्क फोर्स के द्वारा विद्यालयों में किए गए निरीक्षण की स्थिति पर नाराजगी जाहिर की। छात्र छात्राओं का आधार वेरीफाई किए जाने का कार्य पूरा करने के लिए कहा। प्राथमिक विद्यालय में पढऩे वाले छात्र छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, जूता व मोजा खरीदने के लिए जो धन राशि हस्तांतरित की जाती है उसकी निरंतर मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए। बैठक में सीडीओ जनार्दन सिंह, डीआईओएस डॉ. धर्मवीर सिंह, समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.