टायर बदल रहे तीन लोगों को कार ने कुचला, एक की मौत

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सडक़ किनारे गाड़ी का टायर बदल रहे तीन लोगों को कार ने कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना पांच दिन पुरानी है।
नॉलेज पार्क पुलिस के मुताबिक मूलरूप से फिरोजाबाद के रहने वाले शमशाद खान ने पुलिस को बताया कि पांच दिन पहले उसका भाई मोबिन खान और उसके दो दोस्त गाड़ी में सवार होकर परी चौक से नोएडा की तरफ जा रहे थे। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-146 के समीप अचानक उनकी गाड़ी के एक टायर में पंचर हो गया। तीनों युवक गाड़ी को साइड में खड़ी कर उसका टायर बदल रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने तीनों दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने मोबिन खान को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।

Comments are closed.