मनोरंजन

Shah Rukh Khan के विवादित कमेंट से तिलमिलाई राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट, बीच में छोड़ी अंबानी की पार्टी

बॉलीवुड अभिनेता Shah Rukh Khan को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग पार्टी में Ram Charan को इडली वडा कहकर बुलाने के चलते बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट शाह रुख के इस कमेंट से इतना नाराज हो गईं कि उन्होंने अंबानी की पार्टी बीच में ही छोड़कर चली गईं। जानिए इस बारे में।

अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से कई दिग्गज सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। पहले दिन रिहाना ने अपने कॉन्सर्ट से महफिल में चार-चांद लगाया और दूसरे दिन बॉलीवुड सितारों के डांस परफॉर्मेंस ने धमाल मचा दिया।

प्री-वेडिंग के दूसरे दिन सबसे यादगार पल बॉलीवुड के जिगरी यारों सलमान खान (Salman Khan), शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) का एक साथ स्टेज पर डांस करना था। तीनों ने सालों बाद एक साथ स्टेज पर आकर आग लगा दी। उन्होंने ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू नाटू (Naatu Naatu) पर भी डांस किया।

नाटू नाटू गाने पर तीनों खानों के द्वारा दिए गए परफॉर्मेंस को यादगार बनाने के लिए राम चर (Ram Charan) ने भी सलमान, शाह रुख और आमिर को ज्वॉइन किया था। शाह रुख ने खुद को राम चरण को स्टेज पर आने के लिए कहा था। यूं तो चारों ने अपने डांस से महफिल में चार-चांद लगा दिया, लेकिन SRK का एक मजाक अब विवादों में छा गया। दरअसल, किंग खान ने राम चरण को कहा था, “इडली वड़ा राम चरण कहां है तू।”

शाह रुख पर क्या बोलीं राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट

शाह रुख खान के इस बयान से सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि राम चरण की मेकअप आर्टिस्ट जेबा हसीन (Zeba Haseen) भी काफी खफा हो गईं। वह SRK की बात से इतनी नाराज हुईं कि पार्टी छोड़कर बाहर चली गई थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, “भेंड इडली वड़ा राम चरण कहां है तू? इसके बाद मैं वहां से चली गई। राम चरण जैसे सितारे के प्रति इतना अपमान।”

पिंकविला ने इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिस पर जेबा हसीन ने कमेंट किया। उन्होंने लिखा, “मैं शाह रुख खान की बहुत बड़ी फैन हूं लेकिन बहुत पसंद नहीं आया, जिस तरह उन्होंने राम चरण को स्टेज पर बुलाया।”

राम चरण के सपोर्ट में आईं मेकअप आर्टिस्टजेबा

हसीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट कर मेगा फैमिली का सपोर्ट किया है। उन्होंने लिखा, “यह दुख की बात है कि साउथ इंडियन स्टार्स और आर्टिस्ट वगैरह को इतनी इज्जत नहीं दी जाती है, जितना हम डिजर्व करते हैं। यह फनी है कि लोग हमें कम सैलरी देना चाहते हैं, क्योंकि हम साउथ इंडिया से हैं। जबकि उसी चीज के लिए ट्रिपल अमाउंट की सैलरी वे दिल्ली या मुंबई के आर्टिस्ट को देने के लिए ओके हैं।”

जेबा ने आगे कहा, “मैं मेगा फैमिली की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हमेशा साउथ इंडियन कम्युनिटी को सपोर्ट किया। उन्होंने मुझे चमकने का मौका दिया और मुझे उतनी सैलरी दी, जितनी वे मुंबई या दिल्ली की टीम को देते हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button