भारत

नोएडा में अमित शाह की जनसभा,ट्रैफिक एडवाइजरी हुई जारी

नोएडा में अमित शाह की जनसभा,ट्रैफिक एडवाइजरी हुई जारी

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा।गौतमबुद्ध नगर बीजेपी के लिए हाईप्रोफाइल और वीवीआईपी सीट है। यहां से भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर महेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। डॉ.महेश शर्मा को चुनाव जीतने के लिए देश के दिग्गज नेता गौतमबुद्ध नगर में आ रहे हैं। शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार और जनसभा को संबोधित करेंगे। मंत्री शाम छह बजे के करीब बॉटनिकल गार्डन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से सड़क मार्ग से सेक्टर-33 शिल्पहाट तक पहुंचेंगे। जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। यातायात पुलिस ने शाम 5 से रात 8 बजे तक ट्रैफिक डायवर्सन रहेगा। इसकी गाइडलाइन ट्रैफिक पुलिस ने जारी कर दी है।

-सेक्टर-49 छलेरा-आगाहपुर से सेक्टर- 18 की ओर जाने वाले ट्रैफिक को छलेरा-सेक्टर- 37 अंडरपास के ऊपर से लेफ्ट टर्न कराकर महामाया फ्लाईओवर से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।।-सेक्टर 18 से सेक्टर- 37-छलेरा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को बॉटनिकल गार्डन से पहले यूटर्न कर जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल के सामने से होते हुए गंतव्य कीओर डायवर्ट किया जाएगा।।- सेक्टर- 41 से शशि चौक गोलचक्कर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को शशि चौक से पहले थाना सेक्टर- 39 की ओर डायवर्ट कर भेजा जाएगा।- एडोब चौराहा से एनटीपीसी,ईस्कॉन मंदिर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को एनटीपीसी अंडरपास से होकर आगे भेजा जाएगा।- सेक्टर- 60 से एलिवेटिड रोड होकर इस्कॉन मंदिर की ओर उतरने वाले लूप पर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यहां से ट्रैफिक को सीधे सेक्टर-18 की तरफ भेजा जाएगा।- गिझौड़ चौक से इस्कॉन मंदिर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-57 की डायवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।- थाना फेस-तीन, सेक्टर- 67 से एलिवेटड रोड होकर सेक्टर 18 की ओर आने वाला ट्रैफिक सेक्टर-60 अंडरपास के ऊपर से बांयी तरफ मुड़कर सेक्टर-71, 52 होकर गंतव्य की तरफ जा सकेगा।- बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर- 37 से जीआईपी मॉल की ओर जाने ट्रैफिक को अटटा चौक से सेक्टर-18 की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button