भारत

नोएडा में ईद के लिए सजे बाजार, जमकर हो रही खरीदारी

नोएडा में ईद के लिए सजे बाजार, जमकर हो रही खरीदारी

अमर सैनी

नोएडा। रमजान का आखरी जुमा यानी अलविदा जुमा गुजरने के बाद मुस्लिम समुदाय ने ईद के लिए खरीदारी शुरू कर दी है। नोएडा में सेक्टर 27 स्थित अट्टा मार्केट, हरौला, सेक्टर 8, इंद्रा मार्केट समेत अन्य बाजारों में दुकानें सज गई हैं। ग्राहकों के आने से रौनक बढ़ गयी है। पाकिस्तान के कराची का वर्क शूट, लखनवी चिकन का कुर्ता-पायजामा और फिरोजाबाद की चूड़ियां ग्राहकों की पसंद बन रही हैं। वहीं देर रात तक सेवई की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है।
ईद पर अपने दोस्तों और सगे-संबंधियों के बीच कुछ अलग दिखने के लिए मनपसंद कपड़ों की खरीदारी की जा रही है। खास तौर से महिलाओं की ड्रेस को लेकर जबरदस्त फैशन ट्रेंड है। हरौला स्थित कपड़ा विक्रेता वसीम अहमद ने बताया कि इंडो वेस्टर्न शरारा, उचल लेवर्ड शरारा, फ्लोरल प्रिंट शरारा कुर्ती, करांची वर्क सूट, पाकिस्तानी सूट, फ्रॉक गाउन है। दूसरी ओर युवाओं को पठानी सूट और कुर्ता पायजामा लोग पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा लखनवी चिकन का कुर्ता-पायजामा पुरुषों की पहली पसंद बना हुआ है। सेक्टर-8 स्थित मार्केट में कई तरह की सेवइयां उपलब्ध हैं। दुकानदार मोहम्मद इरफान ने बताया कि वैसे तो पूरे रमजान लोग सेवई खरीदते हैं, लेकिन अलविदा जुमे के बाद से भीड़ काफी बढ़ गयी है। बाजार में स्थानीय सेवइयों के अलावा प्रयागराज और वाराणसी की सेवइयां लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। बाजार में लच्छा सेवई, भुनी हुई सेवई, दाल फ्राई सेवई उपलब्ध है। वहीं, शुद्ध घी की सेवइयां भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसकी कीमत 600 रुपये किलो है। वहीं, लच्छा 90 से लेकर 450 रुपये तक बिक रहे हैं। इसके अलावा कोरिया की सेवइयां 207 रुपये किलोग्राम तक बिक रही हैं। लोग सूखे मेवों की भी खूब खरीददारी कर रहे हैं।

अफगानी, सूडानी, तुर्की और बांग्लादेशी टोपियों की मांग

ईद में टोपी की एक खास पहचान है। बाजार में टोपी भी कई प्रकार के उपलब्ध है। इसकी कीमत 50 से 200 रुपये तक है। अट्टा स्थित टोपी विक्रेता अली अब्बास ने बताया कि लोग हर तरीके की टोपी खरीद रहे हैं। इनमें बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कई प्रकार की टोपियां बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन इस बार अफगानी, सूडानी बरकाती, तुर्की, बांग्लादेशी टोपी सहित कई प्रकार की टोपियां लोगों को पसंद आ रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button