Politicsपंजाब

भाजपा कहती हैं कि उसे 370 सीटें आ रही है, उसे आपका वोट नहीं चाहिए, पर मुझे आपका वोट चाहिए, मैं दिल्ली से यहां आपसे आपका वोट मांगने आया हूं – केजरीवाल

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली में अभियान की शुरुआत की

चंडीगढ़, 11 मार्च( कोमल रमोला )
आम आदमी पार्टी(आप) ने पंजाब में अपना लोकसभा चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। अभियान का नाम ‘संसद च वी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब ते वधेगी शान'(संसद में भी भगवंत मान, खुशहाल पंजाब और बढ़ेगी शान) रखा गया है।
सोमवार को इसके लिए मोहाली में एक समागम का आयोजन किया गया जहां आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आधिकारिक तौर पर अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में आप पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंसिपल बुध राम, महासचिव हरचंद सिंह बरसट, आप सरकार के सभी मंत्री, विधायक मौजूद रहे। विभिन्न जिलों के हजारों आप कार्यकर्ताओं और अन्य पदाधिकारी भी समारोह में शामिल हुए।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के लोगों से आम आदमी पार्टी को राज्य की सभी 13 सीटें जीताने की अपील की और कहा कि जब राज्य के सभी सांसद हमारे होंगे तो केन्द्र सरकार पंजाब का फंड नहीं रोक सकती। मान ने कहा कि मुझे केन्द्र सरकार और राज्यपाल से अकेले लड़ना पड़ रहा है। अगर 13 सांसद जीत जाते हैं तो हमारे हाथ और हौसले मजबूत होंगे।
मान ने अरविंद केजरीवाल को भरोसा दिलाया कि हम 13 की 13 सीट जीताकर आपकी झोली में डालेंगे। उन्होंने कहा कि 2014 में जब आम आदमी पार्टी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही थी तब सिर्फ पंजाब से ही पार्टी के चार सांसद जीतकर लोकसभा पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि हम पंजाब के लोगों की तरक्की के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। 16 मार्च 2022 से सरकार बनने के बाद कोई ऐसा दिन नहीं गुजरा कि हम लोगों के पास न गए हो।
हमने थर्मल प्लांट खरीदा। अपनी कोल माइन चलाई। 42000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी। बिजली मुफ्त किए। स्कूल ऑफ एमिनेंस और मोहल्ला क्लीनिक बनाए। वृद्ध लोगों के लिए तीर्थ यात्रा योजना शुरू की। शहीदों के परिवार को एक करोड़ रुपए दे रहे हैं। अग्निवीर वाले फौज जिन्हें केंद्र सरकार शहीद भी नहीं मानती, हम उनके शहीद परिवार को भी एक करोड़ रुपए दे रहे हैं। इसके अलावा आम लोगों और व्यापारियों की सुविधा के लिए कई सारे गैरजरूरी एनओसी खत्म किए।
मान ने भाजपा और केंद्र सरकार भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा को पता है कि वह पंजाब में जीत नहीं सकती इसलिए वह पंजाब से नफरत करती है। वे नहीं चाहते कि पंजाब तरक्की करे। वे राज्यपाल के माध्यम से हमें तंग करने की कोशिश करते हैं। केन्द्र सरकार पंजाब के करीब 8500 करोड़ रूपए के फंड रोक रखी है। साढ़े पांच हजार करोड़ तो सिर्फ आरडीएफ का है, जिन पैसों से मंडियों को और उससे जुड़ी सड़कों को अपग्रेड किया जाता है।
मान ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी हमला बोला और कहा कि उनकी गलती की वजह से ही यह पैसा रुका हुआ है। जब पिछली बार जब आरडीएफ का पैसा आया तो उन्होंने इसका इस्तेमाल मंडियों और सड़कों के को बनाने में नहीं किया। इस पैसे से उन्होंने कर्ज के किश्त भरें। इसीलिए केंद्र ने पैसा रोक लिया और कहा कि फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है।
हमने इसके लिए प्रस्ताव पास किया कि इस पैसे का उपयोग सिर्फ मंडियों में लगेगा और मंडियों को जाने वाली सड़कों के जुड़े कार्यों पर ही होगा। फिर भी केंद्र सरकार फंड रिलीज नहीं कर रही है। केन्द्र उत्तर प्रदेश और बिहार से पंजाब की मंडियों की तुलना कर रहा है जबकि 50-100 किलोमीटर पर एक मंडी है वहीं पंजाब में 5 किलोमीटर पर एक मंडी है। पंजाब का हर लिंक रोड कोई न कोई मंडी जाता है।
मान ने अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल और अकाली नेता परमिंदर सिंह ढ़ीडसा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि येलोग पंजाब और पंथ बचाने के लिए इकट्ठे नहीं हुए हैं। ये परिवार बचाने को इकट्ठे हुए हैं। अब इनको पंजाब के लोग भाव नहीं देने वाले। सुखबीर बादल की पंजाब बचाओ यात्रा पर मान ने कहा कि इनकी यात्रा सिर्फ कुर्सी और परिवार के लिए है। इनको देश और पंजाब से कोई लेना देना नहीं है।
*केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से कहा – हम आपसे प्यार करते हैं, मालिक मानते हैं आपको, आपका एहसान कभी पूरा नहीं कर सकते*
केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से कहा, ‘हम आपसे प्यार करते हैं। मालिक मानते हैं आपको। आपका एहसान हम कभी पूरा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती हैं कि उसे 370 सीटें आ रही है। उसे आपका वोट नहीं चाहिए‌। पर मुझे आपका वोट चाहिए। मैं दिल्ली से यहां आपसे आपका वोट मांगने आया हूं।
केजरीवाल ने पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि पहले पंजाब में हर जगह निगेटिविटी थी। लॉ एंड ऑर्डर की समस्या थी। महंगाई बहुत थी। लोगों के बिजली के बिल बहुत आते थे। आठ दस घंटे बिजली के कट लगते थे। किसान और व्यापारी दुखी थे। इंडस्ट्रियलिस्ट राज्य छोड़कर जा रहे थे।
आज पंजाब में चारों तरफ पॉजिटिविटी है। व्यापारी और उद्योगपति वापस आ रहे हैं। कई सारे बड़े उद्योगपति पंजाब में अपनी इंडस्ट्री लगाना चाह रहे हैं। लोगों को रोजगार मिल रहे हैं। कच्ची नौकरियां पक्की हो रही है। रोज नए मोहल्ला क्लिनिकों का उद्घाटन हो रहा है। पंजाब के कोने-कोने मोहल्ला क्लीनिक बन रहे हैं।
अब पंजाब के लोगों की बिजली मुफ्त हो गई है और 24 घंटे बिजली मिलने लगी है। शानदार सरकारी स्कूल बन रहे हैं। लोगों को विश्वास नहीं होता कि ऐसे भी सरकारी स्कूल हो सकते हैं। पहले अध्यापक टंकियों पर चढ़े रहते थे अब वह पक्के हो गए हैं और अपने स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। अब कर्मचारी टंकियों पर चढ़े हुए नहीं दिखते।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार, मुख्यमंत्री भगवंत मान, हमारे सभी मंत्री और विधायक चौबीसों घंटे लोगों की सेवा में लगी है। आज पंजाब सभी लोग एक ही बात बोलते हैं कि 75 साल में ऐसी सरकार हमने पहले कभी नहीं देखी।
उन्होंने पंजाब की जनता से अपील करते हुए कहा कि 13 की 13 सीट भगवंत मान को दे दो। ये सभी सांसद लोकसभा के अंदर और बाहर पंजाब की आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें यह सीट अपने और अपने बच्चों के लिए नहीं चाहिए। हमारी सरकार को यह सीट अपने लिए नहीं चाहिए। यह सीट आपके परिवार को खुशहाल बनाने के लिए और पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए चाहिए।
केजरीवाल ने विपक्षी सांसदों पर हमला बोला और कहा कि जब केंद्र सरकार ने पंजाब के 8000 करोड़ रोके तब ये सांसद कहां थे? जब 26 जनवरी को पंजाब की झांकी रोकी गई तब दूसरी पार्टियों के 12 सांसद कहां थे? उन्होंने कहा कि लोकसभा में केवल सुशील रिंकू की आवाज सुनाई देती है, जब से वह जालंधर से जीतकर गए हैं। बाकी बारह पंजाब के लिए कभी लड़ते नहीं दिखे।
केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि कहा कि केंद्र सरकार, गवर्नर और बीजेपी मुख्यमंत्री भगवंत मान और हमारी सरकार को तंग कर रही है। हम जो भी काम करते हैं। गवर्नर उसमें अपनी टांग अड़ा रहे हैं। लेकिन भगवंत मान केंद्र सरकार और बीजेपी के साथ अकेला लड़ रहे हैं।
भाजपा सरकार ने पंजाब की 26 जनवरी वाली झांकी रिजेक्ट कर दी। उस झांकी में शहीद भगत सिंह, करतार सिंह सराभा, लाला लाजपत राय और जितने पंजाब के कई और स्वतंत्रता सेनानियों की हुए कहानी थी।
केजरीवाल ने भाजपा पर पंजाब की आप सरकार गिराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों को प्रलोभन दिया या जा रहा है।
*भगवंत मान-केजरीवाल ने सरकार के पिछले 2 सालों के कार्यों का पोस्टर किया जारी, कहा – हमने काम किया है, काम के आधार पर मांग रहे हैं वोट*
शिक्षा
-शानदार स्कूल आफ एमिनेंस
-12700 कच्चे अध्यापक पक्के किए
-सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों की सिंगापुर ट्रेनिंग
सेहत
-800 से ज्यादा आम आदमी क्लीनिक खोले
-550 करोड़ रुपए से सरकारी अस्पतालों का अपग्रेडेशन
मुफ्त बिजली
-600 यूनिट बिजली हर घर को मुफ्त
-90 प्रतिशत घरों का जीरो बिजली बिल
-किसानों को खेतीबाड़ी के लिए ज्यादा बिजली
रोजगार व निवेश
-40000 से ज्यादा नौजवानों को सरकारी नौकरी
-3 लाख से ज्यादा नौजवानों को प्राइवेट नौकरियों का हो रहा इंतजाम
-50000 करोड़ से ज्यादा का निवेश
शहीदों का सम्मान
-1 करोड़ हर शहीद जवान के परिवार के लिए
-घायल जवानों के लिए सहायता राशि में दोगुनी बढ़ोतरी
-1 करोड़ शहीद किसान शुभकरन के परिवार को
फसली विभिन्नता
-मूंगी पर 7225 रु की एम.एस.पी
-सीधी बिजाई के लिए 1500 प्रति एकड़ की मदद
-गेहूं की बिजाई के लिए मशीनें, रोटावेटर व हेप्पीसीडर पर सबसिडी
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम
-श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, माता वैष्णो देवी, सालासर धाम, माता चिंतपूर्णी व अन्य तीर्थ स्थानों की मुफ्त यात्रा
-ए.सी बसें व ए.सी रेलगाड़ी, ए.सी धर्मशालाओं में रहने का प्रबंध
आसान सुविधाएं
-हर तरह के रजिस्ट्री के लिए एन.ओ.सी की शर्त खत्म
-आप की सरकार आप के द्वार के अधीन सरकारी अधिकारियों के गांव-गांव में कैंप
राशन कार्ड
-10 लाख से ज्यादा राशन कार्डों को फिर से बहाल किया
-मुफ्त राशन की घर-घर डिलीवरी
-पंजाब के हर घर के लिए लाभ यकीनी बनाया
सड़क सुरक्षा फोर्स
-144 हाईटेक वाहनों से राज्य के हर सड़क की निगरानी
-मुलाजिमों को विशेष ट्रेनिंग
-सड़क हादसों के पीड़ितों के लिए वरदान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button