भारत

वर्ष का उत्कृष्ट पीएसयू बना एचएएल, उपराष्ट्रपति ने किया सम्मानित फोटो

-एचएएल ने 29,810 करोड़ रु. का राजस्व हासिल करके बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली/बेंगलुरु, 25 अप्रैल (टॉप स्टोरी न्यूज़ नेटवर्क): भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कल रात दिल्ली में एआईएमए के मैनेजिंग इंडिया पुरस्कार समारोह में एचएएल को ‘वर्ष का उत्कृष्ट पीएसयू’ पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार एचएएल की ओर से सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) सी बी अनंताकृष्णन ने प्राप्त किया। उन्होंने प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए एचएएल का चयन करने के लिए एआईएमए को धन्यवाद दिया।

उपराष्ट्रपति ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि जूरी ने सोच-समझकर उनका चयन किया है। उन्होंने एचएएल के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि इसकी सफलता की कहानी प्रेरणादायक है और पीएसयू देश का गौरव है। इस अवसर पर अनंताकृष्णन ने कहा उपराष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त करना एक सम्मान की बात है और एचएएल में हम इस भाव से बहुत प्रेरित हैं। हम भारत को रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपने समर्पित प्रयासों के साथ राष्ट्र निर्माण में प्रयास करना और योगदान देना जारी रखेंगे।

वर्ष 1957 में स्थापित, ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) भारत के नेताओं और प्रबंधकों की आवाज़ और भारत में प्रबंधन पेशे की सर्वोच्च संस्था है। यह भारत में प्रबंधन पेशे को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग, सरकार, शिक्षा जगत और छात्रों के साथ मिलकर काम करता है। इसका मिशन व्यक्तियों और संगठनों को उनकी क्षमता का एहसास कराना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button