ट्रेंडिंगधर्मभारतराज्यराज्य

देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही ईद, लोगों ने एक दूसरे को दी मुबारकबाद

देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही ईद, लोगों ने एक दूसरे को दी मुबारकबाद

रिपोर्ट: रवि डालमिया

देशभर में आज ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आज के दिन देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राजनीति जगत, खेल, फिल्म समेत अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां लोगों को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. न्यू अशोक नगर में नमाज अदा के बाद आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। भारत में कल कई इलाकों में ईद का चांद नजर आया. इसके इस्लाम के धर्म गुरुओं ने आज ईद का ऐलान किया और आज पूरे देश में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है.मुस्लिम समुदाय में ईद का पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. 30 दिन का रमजान का पवित्र माह समाप्त होने के साथ ही उसके अगले दिन ईद का पर्व मनाया जाता है.

मस्जिदों और ईदगाहों को रंग-रोगन किया जाता है और साथ ही मस्जिदों को लाइटों से सजाया भी जाता है. ईद के दिन मस्जिदों और ईदगाहों में मुसलमान सामुहिक तौर पर नमाज अदा करते है. नमाज के बाद आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते है. एक दूसरे के घरों में भी जाकर मुबारकबाद देते है. इसी के साथ आज के दिन सवैया खाई को खिलाई जाती है. आज ईद-उल-फितर का त्योहार देश में शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. पारंपरिक तरीके से सुबह-सुबह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की. इसके लिए प्रशासन की ओर से अलग-अलग शहरों में विशेष प्रबंध किए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button