Politicsहरियाणा

महात्मा फुले के दिखाए रास्ते पर चलते हुए उनके कामों को धरातल पर उतार रही है डबल इंजन सरकार: मुख्यमंत्री नायब सैनी

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महात्मा फुले के जीवन से जुड़ी दो प्रेरणादाई बातें भी सबके सामने रखी

 

कुरूक्षेत्र/चंडीगढ़, 7 अप्रैल( कोमल रमोला )
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार शिक्षा, महिला उत्थान, गरीब कल्याण और सामाजिक-आर्थिक समानता की दिशा में महात्मा ज्योतिबा फुले के बताए मार्ग पर चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने गरीबों, पिछड़ों, अति पिछड़ों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन लगाया है और समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करते हुए बेटियों को शिक्षित करने का काम किया है। सीएम सैनी ने सामने बैठे जनसमूह को विश्वास दिलाया कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार महात्मा ज्योतिबा फुले के हर संकल्प को पूरा कर रही है। यहां श्री सैनी ने मंच पर उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रेरणा से हरियाणा के अंदर महात्मा ज्योतिबा फुले के विजन को धरातल पर उतारा है।
मुख्यमंत्री श्री सैनी रविवार को कुरूक्षेत्र में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। सैनी समाज सभा एवं सर्व समाज द्वारा आयोजित समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने भी अपना संबोधन रखा।
समारोह में पहुंचने पर सैनी समाज के लोगों ने मुख्ममंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जबरदस्त स्वागत किया। समाज द्वारा किए भव्य स्वागत और अभिनंदन से अभिभूत मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्वागत मेरा नहीं आप सभी लोगों का स्वागत है।
समारोह में बोलते हुए नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व सीएम मनोहर लाल का आप सभी लोगों से विशेष प्रेम है। श्री सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व सीएम मनोहर लाल ने मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री जैसे पद पर विराजमान कर बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि अब समाज की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे ज्यादा से ज्यादा कमल का फूल खिलाकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में अपना सहयोग करें। समाज के लोगों से आग्रह करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि कमल का फूल लेकर जो भी प्रत्याशी आए उसे एकमुश्त वोट देकर कमल खिलाने का काम करें।
सीएम ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन एक खुली किताब की तरह है। महात्मा फुले की कार्यशैली की प्रशंसा उस समय के महान संतों और महापुरूषों ने भी की है। डा. भीम राव अंबेडकर तो महात्मा फुले को अपना गुरू और आदर्श मानते थे। श्री सैनी ने कहा कि हमें और हमारी पीढ़ी को महात्मा फुले के बताए मार्ग पर चलते हुए आगे बढ़ना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने बेटियों को शिक्षित करने, समाज के दबे कुचले लोगों को आगे बढ़ाने और समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जीवन भर काम किया। महात्मा ज्योतिबा फुले के दिखाए रास्ते पर चलते हुए डबल इंजन की सरकार उनके कामों को धरातल पर उतार रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा से बेटियों को बचाने का आह्वान किया, उसका परिणाम है कि लाखों बेटियों की जान बची है। पीएम मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को पूर्व सीएम मनोहर लाल ने आगे बढ़ाया और बेटियों के भविष्य निर्माण के लिए अनेकों योजनाएं बनाई।
नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा में बेटियों की आगे की पढ़ाई ना रूके इसके लिए हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज बनाए गए हैं। मंच से संकल्प लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार पूर्व सीएम की बनाई गई सभी योजनाओं को 100 प्रतिशत धरातल पर उतारने का काम करेगी। नायब सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी दी है। उन्होंने कहा कि अब लोग भी सीना तान कर कहते हैं कि भाजपा सरकार ने गजब काम किया है। गरीब का बच्चा भी अब योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी लग रहा है। श्री सैनी ने समाज के सभी लोगों से एक-एक वोट कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को देने का भी आह्वान किया।

 

*महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत : मनोहर लाल*
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में बोलते हुए पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि देश में गरीबों का भला चाहने वाले बिरला ही पैदा होते हैं। जिस समय महिलाओं की शिक्षा का विरोध हुआ करता था तब महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रि फुले ने शिक्षा की अलख जगाई थी। समाज सुधारक, लेखक, समाज को नई दिशा देने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले जैसे व्यक्तित्व की गाथा हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि महापुरूषों के इतिहास में चमकते नामों से प्रेरणा पाकर साढ़े 9 साल मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का सौभाग्य मिला है। महात्मा ज्योतिबा फुले से मिली प्रेरणा का परिणाम है कि आज नायब सैनी प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीब, जरूरतमंदों और समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए योजनाएं बनाकर काम कर रही है। डबल इंजन सरकार अंत्योदय का काम कर रही है, ताकि समाज में खुशहाली आ सके।
पूर्व सीएम ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि गरीबों को राशन, सिर पर छत, हर घर में पानी, शौचालय और गैस सिलेंडर देकर गरीब लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को दफ्तरों में चक्कर ना काटना पड़े इसके लिए पारदर्शी व्यवस्था बनाई। गरीबों के लिए इलाज के लिए आयुष्मान, चिरायु कार्ड जैसी सुविधाएं दी। विधवा महिलाओं को पेंशन मिलती थी लेकिन हमारी सरकार ने विदुर लोगों को भी पेंशन से जोड़ा है।
शिक्षा का उल्लेख करते मनोहर लाल ने कहा कि सावित्रि का नाम भी पवित्र नाम है। महात्मा ज्योतिबा फुले की पत्नी सावित्रिबा फुले ने महिलाओं में शिक्षा की लौ जगाई है। यहां उन्होंने कुरुक्षेत्र लोकसभा के प्रत्याशी नवीन जिंदल की मां सावित्रि जिंदल का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि सावित्रि जिंदल भी समाज सेवा और गरीब लोगों की सेवा में निरंतर काम करती रहती हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि महात्मा गांधी ने भी महात्मा ज्योतिबा फुले को सच्चा महात्मा कहा था।
मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने संत महापुरूष विचार प्रसार योजना बनाई और महापुरूषों की जयंती मनाकर उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़े हैं। साढे 9 साल में हमारी सरकार ने व्यक्तित्व निर्माण पर भी काम किया है। हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि स्वयं को और आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
इस मौके पर सावित्रि जिंदल, पूर्व सांसद सरदार गुरदयाल सैनी, विधायक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद राम कुमार कश्यप, कार्यक्रम संयोजक एवं सैनी समाज सभा कुरूक्षेत्र के प्रधान गुरनाम सैनी, पूर्व सांसद कैलासो सैनी, चेयरमैन कर्मबीर सैनी, पूर्व विधायक पवन सैनी, पूर्व मंत्री सरदार संदीप सिंह, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष कर्णदेव कम्बोज, जिला अध्यक्ष रवि बतान, दिलबाग सैनी, चेयरपर्स कमलेश सैनी, चेयरमैन धर्मबीर मिर्जापुर, पूर्व विधायक बंताराम वाल्मिकी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button