भारत

प्राधिकरण ने 82 करोड़ की जमीन को कराया कब्जा मुक्त

प्राधिकरण ने 82 करोड़ की जमीन को कराया कब्जा मुक्त

अमर सैनी

नोएडा प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे है। सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने 82 करोड़ रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इन जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर यहां अवैध रूप से प्लाट काट कर निर्माण किया जा रहा था। सूचना मिलने पर प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। यहां जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बने कमरे , दुकान और प्लाट की चारदीवारी को ध्वस्त किया।

प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि हिंडन पुल के पास पर्थला खंजरपुर के डूब क्षेत्र में करीब 8000 वर्गमीटर जमीन पर अतिक्रमण कर्ता ने चारदीवारी ,करने और दुकान बने थे। प्राधिकरण की भू लेख, वर्क सर्किल और पुलिस की टीम ने जेसीबी की मदद से उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इस जमीन की बाजार कीमत करीब 48 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। वही ग्राम बसई के खसरा संख्या 59, 60,61, 62 सेक्टर-68 ये जमीन मास्टर प्लान के अनुसार पार्क के लिए नियोजित है। इस जमीन पर अवैध निर्माण किया गया ।प्राधिकरण ने इस जमीन को खाली कराया। इसकी कीमत करीब 34 करोड़ रुपए है। वहीं सेक्टर-48 में मदर हुड अस्पताल के सामने किए जा रहे अवैध निर्माण को मौके पर रोका गया। इसकी शर्टिंग को गिराया गया । साथ ही ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी करते हुए सर्किल-3 के द्वारा संबंधित थाने में अतिक्रमण कर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। सीईओ ने स्पष्ट कहा कि नोएडा में किसी तरह का अवैध निर्माण होने नहीं दिया जाएगा। साथ ही जहां भी अवैध निर्माण है उसे ध्वस्त किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button