भारत

सोसाइटी के सामने बन गया नया डंपिंग ग्राउंड

सोसाइटी के सामने बन गया नया डंपिंग ग्राउंड

अमर सैनी

नोएडा। नोएडा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर इस बार सेवन स्टार रेटिंग में प्रतिभाग करने जा रहा है। लेकिन नोएडा या बाहर के कुछ लोग इसमें पतीला लगाने का काम कर रहे है। इसकी बानगी सेक्टर-79 में बनी सोसाइटी के आसपास के खली पड़ी लैंड है। जिसमें डंपर के जरिए कचरा फेंका जा रहा है।

यहां के निवासी ने बताया कि रात नौ बजे ही डंपर के जरिए सड़ा गला कचरा यहां लाया जाता है। कचरा लाने की ये प्रक्रिया आधी रात तक होती है। जिसे इन खाली प्लाट में फेंका जा रहा है। इस प्लाट को अघोषित डंपिंग ग्राउंड में तब्दील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले कई बार ट्वीट किया। जिसके बाद एक बार इस कचरे का हटाया गया। लेकिन दोबारा से यहां गंदगी और डंपर से कचरा लाकर डंप किया जा रहा है। आलम ये है कि इसकी बदबू से सोसाइटी के लोग परेशान हो गए है। गंभीर बीमारी से साथ मच्छर तक पनप रहे है। लेकिन प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है। न ही अवैध रूप ये यहां डाले जा रहे कचरे पर कोई प्रतिबंध लगा है और न ही इसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
नोएडा में रोजाना करीब 900 मैट्रिक टन कचरा निकलता है। जिसे गाड़ियों के जरिए सेक्टर-145 में डंप किया जाता है। यहां इस कचरे को आरडीएफ में बदला जा रहा है। लेकिन सोसाइटी के पास कहा से कचरा चलाकर डंप किया जा रहा है। इसका जवाब प्राधिकरण के पास नहीं है। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने बताया कि इस पूरे मामले को चेक कराया जा रहा है। साथ ही अगर ऐसा तो भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा और एफआईआर दर्ज की जाएगी। बता दे जिस स्थान पर कचरे को डंप किया जा रहा है। उसके आसपास सेक्टर-78,79,75,76 है। वहां एक दर्जन से ज्यादा सोसाइटी और है। जिनमें हजारों की संख्या में फ्लैट है। फिलहाल प्राधिकरण की ओर से इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जल्द ही साफ-सफाई के साथ एक्शन भी लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button