तालिबानी फरमान सुनाने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे की एक कॉलोनी में बीते दिनों हुई पंचायत में दो युवकों को जूतों की माला पहनाने और पीटने के आरोप में पुलिस सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे की एक कॉलोनी में बीते दिनों हुई पंचायत में दो युवकों को जूतों की माला पहनाने और पीटने के आरोप में पुलिस सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पंचायत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, दादरी कस्बे की एक कॉलोनी में तीन मई को बुलाई गई दो युवकों और उनके मां-बाप पेश किया गया। इन सबको आरोपी के तौर पर जमीन पर बैठाया गया था। यहां दोनों युवकों को जूतों की माला पहनाई गई थी। बाद में पंचायत में ही दोनों युवकों को जमकर पीटा गया। इस पंचायत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला गया था। आरोप है कि इन युवकों ने फोटोशॉप की मदद से अपने पड़ोस में रहने वाली एक लड़की के फोटो से छेड़छाड़ कर अपने साथियों को भेज दिए थे। जब यह बात लड़की के परिवार तक पहुंची तो इसके बाद यह पंचायत बुलाई गई। पंचायत में युवकों के खिलाफ मामले की सुनवाई शुरू की गई। पुलिस को इसकी शिकायत देने के बजाय पंचायत करने वालों ने खुद ही कानून अपने हाथ में ले लिया और आरोपी युवकों को जूतों की माला पहनाई गई। यही नहीं दोनों युवकों की पिटाई भी की गई। इस पूरी पंचायत का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया था। जब यह घटना पुलिस के संज्ञान में आई तो पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार को सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
Leave A Reply