Tara Sutaria और Disha Patani को एक साथ देख कर फैन्स के बीच छिड़ी जंग, ज्यादा हॉट कौन?

Tara sutaria and Disha patani together on stage

Mumbai में हुए एक इवेंट में Tara Sutaria और Disha Patani को एक साथ देख कर फैन्स के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दोनों एक साथ फ़िल्म (ek Villian 2) के प्रमोशन इवेंट पर आई हुई थी. बहुत जल्द आप इन दोनों हसीनाओं को एक साथ एक ही फिल्म में देखने वाले हैं.

नेशनल क्रश रह चुकी Disha Patani और बेहद खूबसूरत, मासूम सी दिखने वाली Tara Sutaria को एक साथ देख कर फैंसी के बीच कोलाहल मच गया. इसमें कोई शक नहीं कि दोनों ही अपनी-अपनी कैटेगरी की खूबसूरत महिलाएं हैं. परंतु फैंस को तो आप जानते हैं उन्हें अपनी फेवरेट के लिए लड़ना कितना पसंद होता है.

वायरल भयानी के द्वारा शूट किए गए इस वीडियो में दिख रहा है की दिशा पाटनी ने ब्लैक कलर की शॉट आउटफिट कैरी की हैं जबकि तारा सुतारिया ने ब्राउन कलर की बेहद अच्छी फिटिंग वाली शॉट ड्रेस कैर्ी की हैं. इतना ही नहीं दोनों एक साथ कैमरे के सामने पोज देती हुई भी नजर आ रही है. दोनों में अच्छी बॉन्डिंग दिख रही है.

लेकिन कमेंट सेक्शन में फैंस के बीच झगड़ा लड़ाई शुरू हो गया. साइंस के दो गुट बन गए और दोनों अपने अपने फेवरेट हीरोइनों को ज्यादा हॉट बताने लगे. एक यूजर ने लिखा तारा सुतारिया तो दिशा पाटनी से भी ज्यादा हॉट है. तो दूसरे ने रिप्लाई क्या नहीं दिशा पाटनी ज्यादा हॉट है.

Runway 34 की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है, पायलट ने किए थे लैंडिंग के छह नाकाम प्रयास

Comments are closed.