टीडी कालेज में परीक्षार्थियों के हथेली तक की हुई चेकिंग

आंतरिक फ्लाइंग स्क्वाड के साथ प्राचार्य प्रो आलोक सिंह ने साइंस बिल्डिंग, न्यू केमिस्ट्री बिल्डिंग और आर्ट्स बिल्डिंग में कई सघन चेकिंग

आशीष श्रीवास्तव

जौनपुर: कुछ ही महीने पूर्व आयोग से नियुक्त प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने टीडी कालेज परिसर में अनुशासन कायम करने में तन मन से जुटे हैं।  इसी क्रम में सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान आंतरिक फ्लाइंग स्क्वाड के साथ प्राचार्य प्रो आलोक सिंह ने साइंस बिल्डिंग, न्यू केमिस्ट्री बिल्डिंग और आर्ट्स बिल्डिंग के समेत कई कक्षाओं में परीक्षार्थियों की तलाशी ली और उनकी हथेली तक चेक की गई कि उस पर किसी ने कुछ लिखा तो नही है। इस दौरान जो परीक्षार्थी कॉलेज ड्रेस कोड में नहीं थे उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई वही उन्हें निर्देश भी दिया गया कि किसी भी दशा में अपने साथ मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं लाएंगे।  पेन, प्रवेश पत्र ट्रांसपेरेंट पाउच में ही लाएंगे अन्यथा उन्हें परीक्षा कक्ष में नहीं बैठने दिया जाएगा। यही नहीं कॉलेज में अराजक तत्वों का प्रवेश पूरी तरह से रोकने के लिए प्राइवेट गनमैन को भी लगाया गया है जो दिन रात परिसर के भीतर सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद है । तलाशी अभियान के दौरान डॉ विजय कुमार सिंह डॉ अरुण कुमार चतुर्वेदी डॉ रीता सिंह डॉ आभा सिंह डॉक्टर छाया सिंह डॉ हिमांशु सिंह डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉक्टर शैलेंद्र सिंह व डॉक्टर जितेश सिंह मौजूद रहे।

Comments are closed.