तीन आरोपियों के मकानों पर भगोड़ा घोषित का नोटिस चस्पा

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा:नोएडा में 2260 फर्जी जीएसटी फर्म तैयार करके सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह में शामिल तीन लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर 20 पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भगोड़ा घोषित करते हुए आरोपियों के मकानों पर नोटिस चस्पा करने की कार्यवाही की है। फरार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए-25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है।
बता दें कि नोएडा में कुछ दिनों पूर्व फर्जी फर्म तैयार कर जीएसटी रिफंड के करोड़ों रुपये का घोटाला उजागर हुआ था। इस मामले में नोएडा पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है, लेकिन तीन अन्य आरोपी कुनाल मेहता उर्फ गोल्डी निवासी म.नं. 739/13 मुल्तानी चौक हिसार जनपद हिसार हरियाणा, आशीष अलावादी निवासी मकान नंबर 412 नियर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल शिव मंदिर वाली गली सिरसा हरियाणा और बलदेव उर्फ बल्ली निवासी मकान नंबर 679/13 दौगरान मौहल्ला वाल्मीकि चौक हिसार हरियाणा फरार चल रहे हैं। फरार आरोपियों को लेकर कोर्ट द्वारा सीआरपीसी की धारा 80 के तहत भगोड़ा घोषित करने की कार्यवाही की गई है। जिसके बाद शनिवार को थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ले कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए हरियाणा के सिरसा और हिसार पहुंचकर तीनों आरोपियों के घरों पर भगोड़ा घोषित किए जाने की मुनादी कराई और कोर्ट की ओर से जारी नोटिस चस्पा किया।

Comments are closed.