तीन भाईयों के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप

अभिषेक ब्याहुत

नोएडा। थाना सेक्टर 113 में तीन भाईयों के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। ग्राम सोरखा जाहिदाबाद निवासी अब्बास ने दर्ज शिकायत में बताया कि उनके पिता दिलावर सिंह सिंह के नाम गांव में पैतृक भूमि है। पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र शर्मा, अशोक व सेवाराम पुत्र सोहनलाल ने उनकी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। पीडि़त के मुताबिक 12 अगस्त को उन्होंने थाने पर आयोजित होने वाले समाधान दिवस में जमीन की पैमाइश के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया था। इस प्रार्थना पत्र पर थाने द्वारा राजस्व विभाग की टीम द्वारा पैमाइश कराई गई तो नरेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा व सेवाराम शर्मा द्वारा उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की पुष्टि हुई। पीडि़त ने स्थानीय लेखपाल द्वारा की गई पैमाइश की छाया प्रति सहित अन्य दस्तावेज पुलिस को उपलब्ध कराते हुए आरोपियों के खिलाफ अवैध कब्जा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

Comments are closed.