तीन दिवसीय वार्षिक कला और डिजाइन प्रदर्शन ‘क्रिएटिव 2023’ का आयोजन

तीन दिवसीय वार्षिक कला और डिजाइन प्रदर्शन ‘क्रिएटिव 2023’ का आयोजन

अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी

नोएडा। छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए और उन्हे अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक कला और डिजाइन प्रदर्शन ‘क्रिएटिव 2023’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रख्यात भारतीय कला समीक्षक जानी एमएल, ट्विनब्रेनस के सह संस्थापक विनय विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा निर्मित कलाएं, वस्त्रों को प्रदर्शित किया गया।

लेखक और कयूरेटर जॉनी एमएल ने कहा कि देश की इतनी बड़ी जनसंख्या के लिए बड़ी संख्या में रचनात्मक कार्य की आवश्यकता होगी। आपको ही नये भारत का निर्माण करना है। अगर आपको समझना है कि आप किस तरह अपनी कला को विकसित करते तो ध्यान से देखे और पाएंगे कि प्रारंभिक दिनों में स्नातक के प्रथम वर्ष में आपके अधिकतर कार्य दूसरों की नकल होती है और आप मिमिक्री कलाकार की तरह कार्य करते है। लेकिन स्नातक के अंत तक आपका विकास होता है आप यह समझते है कि रचना का विकास आपके अदंर से होता है। आपको जो भी कहना या करना है अकेले क्योंकि आप स्वंय में विशिष्ट है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कितना भी बुद्धिमान हो जाये लेकिन वो मानव से अधिक बुद्धिमान नहीं हो सकता। हमारे जीवन में बहुत कुछ ऐसा है जो एआई नहीं कर सकता। आप ही नये भारत का भविष्य है और अपनी कला के जरिए आपको बड़ी संख्या में लोगों तक अपनी बात को पहुंचाना है। इस अवसर पर क्रिएटिव 2023 के अंतर्गत एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्टस के छात्रों की लगभग 450 कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें पॉप आर्ट, अैबस्ट्रैक्ट, पेंटिंग, एप्लाईड आर्ट, ऐनिमेशन, इस्टॉलेशन, 2डी डिस्प्ले और विजुअल कम्युनिकेशन प्रोग्राम को प्रस्तुत किया गया।

Comments are closed.