तीन युवकों ने लेबर कांट्रेक्टर को मारी गोली, हालत गंभीर
तीन युवकों ने लेबर कांट्रेक्टर को मारी गोली, हालत गंभीर
अभिषेक ब्याहुत/ अमर सैनी
नोएडा। ग्र्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के बढ़पुरा गांव के पास मंगलवार रात तीन युवकों ने एक लेबर कांट्रेक्टर को मामूली विवाद में गोली मार दी। अस्पताल में भर्ती लेबर कांट्रेक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले में एक नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बढ़पुरा गांव निवासी 35 वर्षीय हरेंद्र पुत्र कुंवरपाल लेबर कांट्रेक्टर का काम करता है। मंगलवार रात वह घर से अपने खेतों की तरफ जा रहा था। बिसाहड़ा रोड पर धीरज सिंह की समाधि के पास गढ़ी गांव निवासी राणे पुत्र महीपाल व दो अन्य युवक शराब पी रहे थे। शराब के नशे में राणे ने हरेंद्र के साथ गाली गलौज कर दी। हरेंद्र ने जब इस बात का विरोध किया तो राणे ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी। गोली लगने से हरेंद्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर खेतों में मौजूद अन्य लोग मौके पर पहुंचे और हरेंद्र के परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन हरेंद्र को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल हरेंद्र का चिकित्सकों ने तुरंत ऑपरेशन किया लेकिन उसके हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। हरेंद्र के पिता कुंवर पाल ने राणे व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है।
Comments are closed.