तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा। सेक्टर-125 स्थित कंपनी में जा रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर को तेज गति में आ रहे डंपर ने कुचल दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। इंजीनियर के परिजनों ने सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में मोहम्मद अतीक अहमद खान ने बताया कि बीते 29 अगस्त की शाम छह बजे के करीब उनके बहनोई 36 वर्षीय नबी रहम निवासी शहीन बाग दिल्ली अपनी स्कूटी से नोएडा के सेक्टर-125 स्थित अपनी कंपनी में नाइट शिफ्ट की ड्यूटी पर जा रहे थे। जब वह अपनी स्कूटी से एशियन लॉ कॉलेज के पास पहुंचे तो पीछे से तेज स्पीड में आ रहे डंपर ने उनको कुचल दिया। आरोपी डंपर चालक भाग गया। हादसे में नवी रहम गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पेट, पैर में गंभीर चोट आई। सेक्टर-126 पुलिस ने गंभीर हालत में इलाज के लिए उनको जेपी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर इलाज के दौरान 29 अगस्त की रात 11 बजे उनकी मौत हो गई। जांच में पता चला है कि नबी रहम पिछले एक साल से एचसीएल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम कर रहे थे। वह मूलरूप से बस्ती के डेइडिहा गांव के रहने वाले थे, जो अपनी पत्नी वाजिदा खार्तून और अपनी दो बेटियों के साथ शहीन बाग दिल्ली में किराए के मकान में रहते थे।
Comments are closed.