तेलंगाना से नौकरी की तलाश में आए युवक की संदिग्ध हालात में मौत
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा, 3 अक्तूबर (नवोदय टाइम्स):थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में तेलंगाना से नौकरी की तलाश में आए युवक की सोमवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक 24 वर्षीय थांडेल पवन कल्याण एक अक्तूबर को नोएडा में रहने वाले अपने कुछ दोस्तों के पास आए थे। वह नौकरी की तलाश में थे। उनके कई दोस्त शहर की कंपनियों में मार्केटिंग और सेल्स का काम करते हैं। वह सेक्टर-31 स्थित निजी होटल में ठहरे थे। उनकी सोमवार को होटल में अचानक से तबीयत खराब हो गई। उनके साथी नावेद सेख ने उनको गंभीर हालत में सेक्टर-27 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर देर रात को डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौत के कारणों की जानकारी के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है। अभी वे यहां पर नहीं पहुंचे हैं।
Comments are closed.