टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की दस गाडिय़ों ने पाया काबू
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:दमकलकर्मियों ने ग्रेनो वेस्ट स्थित खैरपुर गुर्जर गांव के पास टेंट के गोदाम में शुक्रवार देर रात आग लग गई थी। शनिवार सुबह करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। दमकल की करीब दस गाडिय़ां रातभर पानी ढोने में लगी रहीं। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग की वजह से गोदाम में रखा लाखों रुपए का टेंट का सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस और फायर विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि फायर विभाग को शुक्रवार की रात सूचना मिली थी कि खैरपुर गुर्जर गांव के समीप गोदाम में आग लग गई है। आग की सूचना पर दमकल की एक के बाद एक 10 गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मी रातभर आग बुझाने में जुटे रहे। उन्होंने शनिवार सुबह 9:30 बजे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक खैरपुर गुर्जर गांव के रहने वाले हरेंद्र खारी के प्लॉट में एक कंपनी ने टेंट का गोदाम बना रखा था। बंद पड़े गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अंदेशा है। हालांकि, अभी आग का लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। आग से कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन गोदाम में रखा सारा सामान जल गया। फायर विभाग के मुताबिक टीन शेड गिरने की वजह से आग बुझाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। इसके चलते फायर बिग्रेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
आसपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी मची
आग लगने से आसपास के घरों में रहने वाले लोगों में अफरातफरी का माहौल रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां अवैध रूप से टेंट का गोदाम बना रखा था। आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं थे। इसके चलते आग ने विकराल रूप लिया और आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
Comments are closed.