The Kapil Sharma Show हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी पर आता है लोगों को गुदगुदा करार खाने के अलावा कुछ इटरटेन भी करता है. कपिल शर्मा, कीकु शारदा जैसे बड़े कॉमेडियन शो में आप लोगों का दिल बहला आती है. लोग अक्सर अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए इस शो पर आते हैं. थे कपिल शर्मा के साथ कोई ना कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी जरूर होता है.
शनिवार को लोहड़ी स्पेशल एपिसोड में दिव्या दत्ता (Divya Dutta), जसपिंदर नरुला (Jaspinder Narula) और जसबीर जस्सी (Jasbir Jassi) शो में गेस्ट बनकर आए थे। इस दौरान शो में हंसी-मजाक का माहौल था, लेकिन इसी बीच जब दिव्या दत्ता ने कुछ खुलासे करने शुरू किए तब हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल कपिल शर्मा ने बड़े ही धूम धाम से दिव्या दत्ता का स्टेज पर स्वागत किया। शो में दिव्या ने ग्रीन कलर का शरारा पहन रखा था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कपिल ने बातों ही बातों में दिव्या से पूछा कि उन्होंने लॉकडाउन का समय आखिर किस तरह गुजारा। इस पर दिव्या ने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने एक किताब लिखी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिव्या दत्ता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सलमान खान के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। अब दिव्या ने कोई तस्वीर शेयर की हो और कपिल उनसे इस बारें में पूछे नहीं, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। फिर इस बारे में जब कपिल ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि सलमान खान (Salman Khan) पर उन्हें क्रश था। इसके बाद किस्सा सुनाते हुए दिव्या ने कहा कि मुझे सलमान खान पर बहुत ज्यादा क्रश था। तो मैंने प्यार किया (Maine Pyaar Kia) आई ही थी और मेरे अंकल जो थे वो डायरेक्टर थे। तो मैंने उनसे कहा कि सलमान के साथ फोटो खिंचवानी ही है और मुझे तबसे ही था कि मुझे एक्टर तो बनना ही है और बहुत सालों बाद मैंने उनके साथ फिल्म की।
इसके बाद अपनी बात को जारी रखते हुए कपिल शर्मा से दिव्या दत्ता ने बताया कि पहले उन्होंने भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag) में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की बहन के रोल के लिए भी मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें उन पर भी क्रश था। फिर मजाक करते हुए दिव्या ने कहा कि मुझे दो ही लोगों पर क्रश था एक सलमान और दूसरा फरहान। लेकिन मुझे दोनों की ही बहन बना दिया गया। उनकी इस बात को सुनने के बाद सब हंसने लगते हैं।
Comments are closed.