मोरक्को में आया 120 साल का सबसे ताकतवर भूकंप, अबतक 820 की मौतें, कई इमारतें ढहीं
मोरक्को में आया 120 साल का सबसे ताकतवर भूकंप, अबतक 820 की मौतें, कई इमारतें ढहीं
अफ्रीकी देश मोरक्को में भूकंप से अब तक 820 लोगों की मौत हो चुकी है। 329 लोग जख्मी हो गए हैं। मोरक्को जियोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.2 थी। ये कल देर रात आया। हालांकि, US जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी तीव्रता 6.8 बताई है।
कहा है कि ये इस इलाके में 120 साल में आया सबसे ताकतवर भूकंप है। आज जी 20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने मोरक्को में आए भीषण भूकंप का सबसे पहले जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि कुछ देर पहले मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति में अपनी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं. हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों.
Comments are closed.