जीटीबी अस्पताल के मरद एंड चाइल्ड ब्लॉक में बड़ाई गई 250 बेडों के वार्ड की संख्या,मरीज़ो को मिलेगा लाभ

 

जीटीबी अस्पताल के मरद एंड चाइल्ड ब्लॉक में बड़ाई गई 250 बेडों के वार्ड की संख्या,मरीज़ो को मिलेगा लाभ

रिपोर्ट: रवि डालमिया

पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल जीटीबी के मरद एंड चाइल्ड ब्लॉक में 250 बेडों के वार्ड की संख्या बड़ा दी गई है इसकी वजह से हजारों मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधाएं मिल सकेंगी। अब हॉस्पिटल में एमसीएच ब्लॉक बेड़ो की संख्या 469 के आस पास हो गई है बता दें कि जीटीबी अस्पताल के एमसीएच ब्लॉक मैं टोटल 586 बेड है इस मैं 117 बेड अभी कोरोना मरीज के लिए रखे गए है।

250 बेड बढ़ने की वजह से बीमार होने वालो को मिलेगा लाभ

फिलहाल मदर एंड चाइल्ड यूनिट में 250 बेड बढ़ने की वजह से बीमार होने वाले बच्चों और प्रसूति महिलाओं को काफी हद तक बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। अस्पताल प्रशासन का कहना कि जीटीबी अस्पताल में सभी वार्ड जो बंद पड़े हैं, उन्हें शुरू करने की प्राथमिकता है। इसके लिए मैन-पावर भी बढ़ाया जा रहा है रहे हैं।

Comments are closed.