ग्रेटर नोएडा में चोरों के हौसले बुलंद,दिनदहाड़े बाइक चोरी कर चोर हुए फरार

ग्रेटर नोएडा में चोरों के हौसले बुलंद,दिनदहाड़े बाइक चोरी कर चोर हुए फरार

ग्रेटर नोएडा में चोरों के हौसले बुलंद,दिनदहाड़े बाइक चोरी कर चोर हुए फरार

रिपोर्ट:अमर सैनी

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चोरों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि अस्पताल के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल को दो चोर बड़े ही आराम से चोरी कर फरार हो गए पूरी घटना अस्पताल के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गए पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है जिस पर वीडियो के आधार पर पुलिस के अधिकारियों ने जान शुरू कर दी है।


ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली कस्बे में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर दो चोरों ने बड़ी ही सफाई से हाथ साफ कर लिया और मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गए अस्पताल के बाहर लगे CCTV कैमरे में चोरों की पूरी करतूत कैद हो गई पीड़ित ने इसकी शिकायत दादरी कोतवाली पुलिस से की है

जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन बड़ा सवाल खड़ा होता है की दिनदहाड़े चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर बड़े ही आराम से फरार हो जाते हैं और पुलिस सांप निकल जाने के बाद लकीर पिटती हुई नजर आती है।

Comments are closed.