बॉडी बिल्डिंग फेम तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट दीपक शर्मा हुए ठगी का शिकार

बॉडी बिल्डिंग फेम तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट दीपक शर्मा हुए ठगी का शिकार

बॉडी बिल्डिंग फेम तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट दीपक शर्मा हुए ठगी का शिकार

रिपोर्ट: रवि डालमिया

बॉडी बिल्डिंग फेम तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट दीपक शर्मा ठगी का शिकार हुए हैं। दावा है कि एक चैनल के रियलिटी शो में भागीदार रही महिला ने अपने पति के साथ मिलकर उन्हें 51 लाख रुपये का चूना लगा दिया है। हेल्थ सप्लिमेंट प्रॉडक्ट में इनवेस्ट करने और उसका ब्रैंड एंबैसडर बनने के नाम पर ये रकम ली गई थी। अब दोनों फरार हो गए हैं।

ईस्ट दिल्ली के मधु विहार थाने में शिकायत दी गई, जिस पर ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दीपक शर्मा परिवार समेत वेस्ट विनोद नगर में रहते हैं। वो तिहाड़ जेल में कार्यरत हैं। वो बॉडी बिल्डिंग और रियलिटी शो में हिस्सा लेने की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि डिस्कवरी चैनल के अल्टिमेट वॉरियर्स 2021 में में हिस्सा लिया था।

रौनक गुलिया नाम की महिला भी इसमें पार्टिस्पेंट थी, जिसने अपने पति का हेल्थ प्रॉडक्ट का बड़ा कारोबारी होने की जानकारी दी थी। दीपक का दावा है कि 15 फीसदी प्रॉफिट पर सहमति जताते हुए फरवरी के बाद कुल 51 लाख रुपये इनवेस्ट किए। आठ लाख कैश लेने पति-पत्नी 2 मार्च को यमुना विहार आए थे। अप्रैल 2023 में अपनी रकम के बारे में छानबीन की तो पता चला कि उनके साथ दोनों ने ठगी की है।

पूछताछ करने पर पता चला कि इस तरह से वो कई लोगों का चूना लगा चुके हैं और दोनों फरार हो गए हैं। संपर्क करने की कोशिश की तो उन्हें कोई भी कार्रवाई करने पर गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस कंप्लेंट की, जिस पर केस दर्ज हो गया है।

Comments are closed.