‘हाथ’ का साथ मिलते ही हटाया ‘चौकीदार’
टिकट न मिलने से नाराज सांसद उदित राज ने भाजपा को बताया दलित विरोधी
नई दिल्ली। सियासत में निष्ठाएं किस तेजी से बदलती हैं, उसका एक उदाहरण नई संसदीय सीट से भाजपा सांसद उदित राज के रूप में सामने आया है। बीजेपी से टिकट न मिलने से नाराज सांसद उदित राज ने बुधवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में वह कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही उन्होंने बीजेपी को दलित विरोधी करार दिया और ट्विटर अकाउंट से अपने नाम के आगे से चौकीदार शब्द डिलीट कर दिया।
उदित राज ने कहा कि वह वर्ष-2014 में भी कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे। लेकिन, किन्हीं वजहों से बात नहीं बनी। अब बुधवार को उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। भाजपा में रहते हुए उदित राज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द लिखा था। लेकिन, बुधवार को कांग्रेस ज्वाइन करने के तुरंत बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम के साथ जुड़े चौकीदार शब्द को हटा दिया। अब उनके ट्विटर अकाउंट की कवर फोटो में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी साथ दिख रहे हैं। राहुल के साथ उनकी पहली तस्वीर बुधवार सुबह 11 बजे के बाद सामने आई।
आपको बता दें कि मंगलवार को भाजपा से टिकट न मिलने पर उदित राज ने अपने नाम के आगे से चौकीदार हटा दिया था। लेकिन, फिर कुछ घंटे बाद उन्होंने चौकीदार शब्द लिख दिया था। तब लगा था कि भाजपा उन्हें मनाने में कामयाब हो गई, लेकिन बुधवार सुबह कांग्रेस पार्टी से हाथ मिलाने के बाद उन्होंने बीजेपी से अपनी नाराजगी साफ कर दी। टिकट कटने की बात पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में एससी-एसटी संशोधन पर बंद आयोजित हुआ था, तब मैंने विरोध किया था। इसलिए पार्टी का नेतृत्व संभवत: मुझसे नाराज हो गया।
गौरतलब है कि नई दिल्ली सीट से वह भाजपा के सांसद हैं। मौजूदा लोकसभा चुनाव में भी वह टिकट की दावेदारी कर रहे थे। लेकिन, भाजपा ने सिंगर हंसराज हंस को टिकट दे दिया। इस फैसले पर उन्होंने नाराजगी जताई। मंगलवार को ही उन्होंने इशारा कर दिया था कि अब भाजपा के साथ रहना मुश्किल है। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर चुनाव लड़ने का इशारा किया था, लेकिन बुधवार को कांग्रेस ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर भाजपा को दलित विरोधी करार देने का मौका ढंूढ ही लिया।