तीन जिला रूट से पांच बसें हटी

बसें कम होने के कारण यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

नोएडा: सेक्टर 35 मोरना स्थित नोएडा डिपो की ओर से मोदीनगर, बुलंदशहर और हापुड़ रूट से बुधवार को पांच बसें हटा दी गई हैं। नीलामी के मानकों को पूरा करने के कारण बसें रूट से हटाई गई हैं। इन शहरों से बसें कम होने के कारण यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि 15 साल और 11 लाख किलोमीटर का सफर तय करने पर बसें नीलामी के दायरे में आ जाती हैं। ऐसी बसों को रूट से हटा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अब दो साल तक कोई भी बस नीलाम नहीं होनी है। जितनी बसें हैं, उन्हीं से यात्रियों को सुविधा दी जाएगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि शासन से 50 नई साधारण बसें मिलनी हैं। बसों का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद यात्रियों को नए रूट पर बस की सुविधा और जिन शहरों के लिए बसें कम हुई हैं, वहां पर व्यवस्था की जाएगी।

Comments are closed.