दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती गर्मी से निजात पाने के लिए जाए नोएडा के इस बेहतरीन वाटर पार्क में,करे एन्जॉय
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती गर्मी से निजात पाने के लिए जाए नोएडा के इस बेहतरीन वाटर पार्क में,करे एन्जॉय
रिपोर्ट: अभिषेक ब्याहुत
दिल्ली-एनसीआर में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप है. इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए काफ़ी संख्या में लोग वाटर पार्क का रुख कर रहे है। दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए सबसे बढिया ऑप्शन नोएडा सैक्टर 38 स्थित World of wonder Adventure Park है जिसमें लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है। World of wonder Adventure Park दिल्ली- एनसीआर में सबसे बड़े वाटर पार्क में से एक है। यहां दूर-दूर से लोग अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के साथ वाटर पार्क और इस भीषण गर्मी में राहत पाने के लिए आ रहे है। वही वाटर पार्क प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए है।
वाटर पार्क की इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे युवक, युवतियां aue बच्चें sea waves में डीजे की धुन पर डांस और मौज मस्ती कर रहे है। लोगों के आकर्षक डांस कैमरे से बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है..जिससे लोगों का जोश और दोगुना हो रहा है। Sea waves की लहरों से लोगों को समुंद्र जैसी फीलिंग आ रहीं है। वाटर पार्क में कई तरह के रोमांचक राइड्स है जिसका लोग खूब आनंद ले रहे है।
यही नहीं बारिश में डांस करने का मजा ही अलग है.. देखिए लोग रेन डांस पर जम कर थिरक रहे है, वही थोडा रिलैक्स करने के लिए लोग बोटिंग का भी मज़ा ले रहे है। लोगों में उत्साह भरने के लिए यहां भांगड़ा और डीजे की भी व्यवस्था की गई है। ये पार्क आपको हर तरह की मौज-मस्ती करने का मौका देता है। यदि आप भी इस भीषण गर्मी में कुछ क्वालिटी टाइम बिताने चाहते है तो एडवेंचर पार्क से बेहतर कुछ भी नहीं है। यह एडवेंचर पार्क आकर्षण और रोमान्च की एक ऐसा जगह है, जहां सभी आयु वर्ग के लोगों आनंद और उल्लास का मजा ले सकते है।
वही adventer पार्क में साफ सफाई, खाने पीने, बैठने और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है। कंपनी के जनरल मैनेजर अमित गुप्ता ने बताया कि पार्क वॉटर पार्क सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है। आप एक बार टिकट खरीदने के बाद शाम 6 बजे तक एंजॉय कर सकते है। उन्होंने बताया की यहां आने के लिए आप अपनी निजी कार, बस, ऑटो या नजदीकी मेट्रो नोएडा सेक्टर-18 और बोटेनिकल गार्डेन मेट्रो स्टेशन से पहुंच सकते है।
इस भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से अगर आपको राहत पानी है to WOW का ये वाटर पार्क आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर ऑप्शन है. तो देर किस बात की है, अपनी गाड़ी उठाइये और चले आइये इस वाटर पार्क में, और गर्मी से निजात पाइये.
Comments are closed.