ट्रैक ऐप से जानें, कितनी देर में आपके पास आएगी लोकल बस
सभी 10 बसों में ग्रेनो प्राधिकरण ने लगवाया जीपीएस
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा: ग्रेटर नोएडा में लोकल बस आपके पास कितनी देर में पहुंचेगी, यह जानकारी अब आप ऐप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सभी लोकल बसों में जीपीएस लगवा दिया है। उसे ट्रैक नाम के ऐप से कनेक्ट कर दिया है। इससे आप बसों के आने-जाने का सटीक टाइम पता कर सकते हैं।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व रोडवेज की संयुक्त पहल से बीते छह जनवरी को स्थानीय बस सेवा शुरू की गई है। ग्रेटर नोएडा के पांच रूटों पर स्थानीय बस सेवा शुरू हुई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर स्थानीय बस सेवा के प्रभारी सलिल यादव ने सभी 10 बसों में जीपीएस लगवा दिया गया है। यात्रियों को इन बसों की सही लोकेशन व टाइमिंग पता चल सके, इसके लिए प्राधिकरण ने ट्रैक नाम से ऐप तैयार कराया है। इसे आप प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। यात्रियों के लिए यूजर आईडी व पासवर्ड है। इसके जरिए आप बसों के आने-जाने का सही समय आसानी से पता कर सकते हैं। सलिल यादव का कहना है कि इस ऐप के जरिए यात्री बसों का समय देखकर बस स्टॉप पर पहुंचेंगे। इससे यात्रियों का समय बचेगा।
Comments are closed.