ट्रैक्टर-ट्राली से कार टकराई, एक की मौत
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा।दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली से एक कार टकरा गई। इस भीषण हादसे में कार में सवार पांच घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मियों ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक की शुक्रवार रात मौत हो गई। जबकि अन्य का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने दनकौर कोतवाली में शनिवार को अज्ञात ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
नोएडा निवासी मोनिका वर्मा नाम की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 30 अगस्त की रात उसके पति और जीजा सुमित वर्मा समेत 5 लोग कार में सवार होकर आगरा की तरफ से नोएडा आ रहे थे। जब उनकी कार दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची। उसी दौरान एक ट्रक ने उनकी कार को ओवरटेक किया। इस दौरान ट्रक से बचने के चक्कर में उनके पति की कार आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। इस भीषण हादसे में सभी लोग घायल हो गए। सूचना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात उनके जीजा सुमित वर्मा की मौत होगी। जबकि अन्य का अभी भी इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि ट्रक चालक के लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। ट्रक चालक द्वारा ओवरटेक किया गया था। इसके बचाव में ही कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मोनिका ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी चालक की पहचान कर उसको गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
Comments are closed.