दिल्ली में प्रगति मैदान के पास पटरी से डिरेल हुई ट्रेन, मचा हड़कंप

दिल्ली में प्रगति मैदान के पास पटरी से डिरेल हुई ट्रेन, मचा हड़कंप

दिल्ली में प्रगति मैदान के पास पटरी से डिरेल हुई ट्रेन, मचा हड़कंप

रिपोर्ट: रवि डालमिया

हरियाणा के पलवल से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जा रही लोकल ट्रेन प्रगति मैदान के पास पटरी से उतर गई. इस घटना की वजह से जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में जुटे लोगों के बीच हड़कंप मच गया. हालांकि, इस हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ है. ट्रेन में सवार सभी सवारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

बता दें कि प्रगति मैदान में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन नौ और 10 सितंबर को होना है. यहीं पर विदेशों से आये मेहमान कार्यक्रम में शामिल होंगे. वर्तमान में जी20 सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है. यह घटना आज सुबह 9 बजकर 47 मिनट की है. पलवल नई दिल्ली लोकल ट्रेन अचानक निजामुद्दीन और तिलक ब्रिज के बीच पटरी से उतर गई. जानकारी के मुताबिक सिर्फ एक कोच पटरी से उतरी. यह हादसा डाउन मेन लाइन पर हुआ है.

इस रूट पर सेकेंड मेन लाईन और ईएमयू लाइन से ट्रेनें चलती रहेंगी. इस घटना को लेकर शुरुआती सूचना यह है कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. चिंता की कोई बात नहीं है.

Comments are closed.