दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई रूट पर ‘हब एंड स्पोक’ प्रणाली से चलेंगी ट्रेन
दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई रूट पर ‘हब एंड स्पोक’ प्रणाली से चलेंगी ट्रेन
रेलवे ने देश के सबसे व्यस्त रेल रूटों में से दिल्ली-हावड़ा व दिल्ली-मुंबई पर अमेरिका की तर्ज पर ‘हब एंड स्पोक’ प्रणाली पर ट्रेन परिचालन शुरू करने की योजना बनाई है। इसके तहत यात्री ट्रेनें सेमी हाईस्पीड में चलाई जाएंगी और दोनों रेल रूट के केवल प्रमुख बड़े रेलवे स्टेशनों पर ही रुकेंगी। यहां से यात्री दूसरे मझोले स्टेशनों के लिए चलने वाली सामान्य यात्री ट्रेनों से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
वंदे भारत ट्रेनें चलाने की योजना : रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-हावड़ा व दिल्ली-मुंबई रेल रूट के कई खंडों पर क्षमता से 200 फीसदी तक अधिक यात्री ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके चलते यात्री ट्रेनों की औसत रफ्तार कम हो जाती हैं।
उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड दोनों प्रमुख रूट पर सेमी हाईस्पीड से वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की योजना बना रहा है, लेकिन रूट पर यात्री ट्रेनों के भारी दबाव से सेमी हाईस्पीड पर चलाना संभव नहीं है। ऐसा करने पर अन्य ट्रेनों के समयपालन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। इसलिए इन रूटों पर ‘हब एंड स्पोक’ प्रणाली पर ट्रेनों को चलाने की योजना बन रही है।
Comments are closed.