ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने पर टकराया ट्रैक्टर चालक, मौत
ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने पर टकराया ट्रैक्टर चालक, मौत
अभिषेक ब्याहुत
नोएडा:थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर चपरगढ़ गांव के पास रविवार दरे रात ट्रक के अचानक ब्रेक लगाए जाने से पीछे आ रहा ट्रैक्टर उससे भिड़ गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। इसी बीच आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी शहनूर दनकौर कस्बे में रहता था। वह एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था। रविवार रात वह ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। वह चपरगढ़ कट से यमुना एक्सप्रेस वे के ऊपर चढ़ा। इस दौरान उसके आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे ट्रैक्टर पीछे से ट्रक से भिड़ गया। हादसे में शहनूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शहनूर को उपचार के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
Comments are closed.