जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ में तेज आंधी-तूफान के चलते गिरा पेड़, 1 ही परिवार के 4 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ में तेज आंधी-तूफान के चलते गिरा पेड़, 1 ही परिवार के 4 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ में तेज आंधी-तूफान के चलते गिरा पेड़, 1 ही परिवार के 4 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर किश्तवाड़ जिले के केशवान जंगल के भलना इलाके में बीती देर रात एक खानाबदोश परिवार के टेंट पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है. मृतकों की पहचान नजीर अहमद, उनकी पत्नी अंजारा, उनकी बहू शमा बानो और शकीला के रूप में हुई है. ये सबी लोग कठुआ के निवासी थे. डीसी देवांश यादव ने घटना की जानकारी दी.

पुलिस का एक दल तुरंत मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि शवों को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। डीसी ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से परिवार को 50,000 रुपये की तत्काल राहत प्रदान की गई है। जान गंवाने वाले लोग कठुआ जिले के गठी-बरवल से थे।

Comments are closed.