ट्रक से टकराई कार, एक शिक्षिका की मौत, चालक सहित 5 घायल

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया।

हापुड़: थाना हापुड़ देहात इलाके के अंतर्गत मंसूरपुर के पास एक कार ट्रक से टकरा गई। जिसमें कार सवार एक शिक्षिका की मौत हो गई जबकि चालक और 4 शिक्षिकाएं घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान हाइवे पर जाम लग गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया।

जानकारी के अनुसार नोएडा निवासी प्राची, पूजा,प्रियंका और वंदना व सोनिया सिम्भावली इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय में सरकारी टीचर है। बुधवार की सुबह वह कार में सवार होकर नोएडा से सिंभावली स्कूल के लिए जा रहे थे। जैसे ही कार हापुड़ में मंसूरपुर कट के पास पहुंची तो कार आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। कार के टकराती है उसमें सवार टीचरों में कोहराम मच गया। जिससे सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली देहात प्रभारी एमके उपाध्याय ने स्वयं मौके पर पहुंचकर घायलों को जैसे तैसे कार से बाहर निकलवाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। यहां टीचर सोनिया की मौत हो गई। जबकि चालक ताराचंद समेत अन्य चारों शिक्षिकाएं घायल हो गई। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम को खुलवाया।वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी एमके उपाध्याय ने बताया कि ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई थी। एक टीचर की मौत हो गई।जबकि अन्य घायल हो गए। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।–

Comments are closed.